वन विभाग का विशेष किलो मापक तराजू

Spread the love

जिला मोहला मानपुरअंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी के वन विभाग का  ये विशेष तराजू तौल का मापक है। जिसमें लकड़ियों का तौल किया जाता हैं। और किलो बट की जगह लकड़ियां और पत्थर का उपयोग किया जाता जा रहा है आपको बता दे कि बकायदा माप तौल विभाग अपनी पूरी टीम के साथ सूचना प्रसारित कर के नगर के व्यापारियों का मानक तौल को जॉच कर प्रमाण पत्र जारी करती है।लेकिन सवाल यह उठता है कि नगर के व्यापारी प्रतिष्ठान की जांच करने वाले विभाग शासकीय मानक तौल की जांच नहीं करती या फिर शासकीय संस्थानों में उपयोग में लाए जाने वाले मानक तौल पर किसी भी प्रकार के नियम कानून लागू नहीं होते।