नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में समाधान शिविर से गायब रहे सिंचाई विभाग

Spread the love
  • नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में समाधान शिविर से गायब रहे सिंचाई विभाग जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी लापरवाह अधिकारी 

  • जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी गंभीर नहीं जिम्मेदार।

  • क्या गैर जिम्मेदाराना हरकत पर होगी कार्यवाही।

 जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एक मात्र नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में लगाए गए समाधान शिविर में सिंचाई विभाग की गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है ।जी हम आपको बता दे कि एक तरफ सरकार जहां समाधान शिविर के माध्यम से सीधे जनता से जुड़ना चाहती है वहीं जिला प्रशासन अपनी पूरी ऊर्जा लगाते हुए शिविर में आम जनता को समस्याओं को त्वरित कार्रवाई कर निजात दिलाने में लगी है।उसी बीच आज सिंचाई विभाग शिविर से नदारत दिखाई पड़े ।जी हम आपको बता दें जहां जिला प्रशासन ने जिले के पूरे विभाग को निर्देशित किया है कि विभागीय  जिम्मेदार अधिकारी शिविर में अपनी उपस्थिति देकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे वही इस प्रकार शिविर से लापता विभाग को क्या आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं या फिर उक्त विभाग के लिए समाधान शिविर क्या केवल औपचारिकता मात्र है।

जिला प्रशासन ने दिए थे सख्त आदेश_आपको बता दे कि शिविर को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए जिम्मेदार पर कार्यवाही की जाएगी। बावजूद उसके अब देखना ये है कि आमजनता के प्रति इस प्रकार के गैरजिम्मेदाराना रुख रखने वाले विभाग पर क्या कार्यवाही होगी या बात खाना पूर्ति तक रह जाएगी।

सोशल मीडिया में आने के बाद जागा विभाग:_

विभाग की अनुपस्थिति का मामला  सोशल मीडिया पर आने के बाद आननफानन में विभाग ने अपना स्टाल शिविर में लगाया। वही बात अगर शिविर की समाप्ति के से को लेकर कहे तो लगभग शिविर समाप्त होने के समय विभाग ने अपना स्टाल लगाया।

अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ,,,,,।