कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने दृष्टि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शिशु संरक्षण माह और राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जिले में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जो आगामी 8 सितंबर तक चलेगी। कार्यक्रम के तहत ‘दृष्टि रथ’ को कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. विजय खोब्रागड़े, जिला नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण डॉ.आरआर धुर्वे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी वीरेंद्र महंत, आकाश साहु, दुर्गेश वर्मा सहायक नोडल विष्णु गुप्ता एवं डार्विन देवांगन उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम अंतर्गत नेत्रदान के महत्व एवं अंधत्व के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। वहीं आज से प्रारंभ शिशु संरक्षण माह आगामी 30 सितंबर तक चलेगी। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और जनसमुदाय के स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, साथ ही अंधत्व के खिलाफ जागरूकता फैलाना और नेत्रदान के महत्व को बढ़ावा देना है।
More Stories
औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही पर नाराज हुए अधिकारी
खेल से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ बना सकते है बेहतर करियर –जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह
अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर दायित्वों का करें निर्वाहन-कलेक्टर श्रीमती प्रजापति