अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के सरपंच संघ ने सौजन्य मुलाकात कर रखी ग्राम पंचायतों की समस्याएं

Spread the love

अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के सरपंच संघ ने जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह से सौजन्य मुलाकात कर रखी ग्राम पंचायतों की समस्याएं।

आज अंबागढ़ चौकी ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री बीरेंद्र कड़ियाम के नेतृत्व में ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह  से सौजन्य मुलाकात हेतु जिला मुख्यालय पहुंचे।

 

इस अवसर पर सरपंचों ने अपने-अपने ग्राम पंचायतों में व्याप्त समस्याओं और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से रखते हुए जल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता एवं अधूरे विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने सभी सरपंचों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतें विकास की नींव हैं, और इनकी मजबूती ही जिले की समग्र प्रगति का आधार है। यह मुलाकात संवाद और समन्वय का एक सकारात्मक प्रयास था जो निश्चित ही गांवों के विकास में नई गति लाएगा।