खेल से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ बना सकते है बेहतर करियर –जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह

Spread the love

खेल से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ बना सकते है बेहतर करियर –जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह

 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय मोहला के मिनी स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह उपस्थित रही।  

श्रीमती नम्रता सिंह ने प्रतिभागी बच्चों कों राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियो की जानकारी दी एवं स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल कों केवल खेल ना समझें यह एक ऐसा माध्यम है, जिसमें आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते है। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता जैसे गुण भी विकसित करते हैं। प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों से आए बालक-बालिकाओं ने दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, गोला फेंक, लंबी कूद जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जिसमें बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कल्पना प्रथम , द्वितीय स्नेहा नेताम तथा तृतीय स्थान डॉली तारम ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रथम तामेश्वर, द्वितीय लोकेन्द्र मांडवी एवं तृतीय दिव्यांशु कुंभकार रहे। गोला फेंक में बालिका वर्ग में प्रथम सवीना भारद्वाज, द्वितीय रवीना नेताम और तृतीय सुषमा बघेल ने बाजी मारी, वहीं बालक वर्ग में प्रथम समीर मांडवी, द्वितीय देवेंद्र कुमार एवं तृतीय भास्कर जैन रहे। लंबी कूद में बालिका वर्ग में प्रथम स्नेहा, द्वितीय साधना दर्रो एवं तृतीय स्थान डॉली तारम ने प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में आशीष ताराम ने प्रथम, राहुल कोरेटी ने द्वितीय एवं देवेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में महिला ‘ए’ टीम प्रथम एवं मोहला ‘बी’ टीम द्वितीय स्थान पर रही, वहीं बालक वर्ग में चौकी टीम ने प्रथम तथा मोहला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग में मोहला की टीम हरीश कुमार एवं साथी प्रथम एवं मानपुर की टीम उमेश एवं साथी द्वितीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में हथरा की टीम रेशमी भुआर्य एवं साथी प्रथम, एवं तेजस मानपुर की टीम रेशमा जाड़े एवं साथी द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान खेल के प्रति जागरूकता की शपथ भी लिया गया। 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री नरसिंग भंडारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिया सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

 

30 अगस्त को होगा साइकिल रैली

 

जिला प्रशासन द्वारा 30 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से मिनी स्टेडियम मोहला तक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।