
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की खतरा मंडरा रहा है. पहले मैच में 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलने वाली मेजबान टीम दूसरे मुकाबले में भी फंस चुकी है. रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान ने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में टीम ने 274 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान को पहली पारी में 12 रन की बढ़त मिली थी.
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पासा पलट दिया है. पहली पारी में 274 रन के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम ने महज 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने यादगार साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला और पहली पारी में बांग्लादेश ने 262 रन बना डाले. लिटन दास ने 138 रन बनाए जबकि मिराज ने 78 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में 172 रन के स्कोर पर समेट मेहमान टीम ने जीत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया.

More Stories
धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी समस्याओं से निजात पाने का सुनहरा मौका
Meerut News: शौच के लिए जा रही किशोरी को बंधक बनाकर चार युवकों ने किया गैंगरेप, हिंदू संगठनों का जबरदस्त विरोध
Job Interview Mistakes: जॉब इंटरव्यू में न करें ये 15 गलतियां, बर्बाद हो जाएगा करियर, कोई नहीं देगा नौकरी