अंबागढ़ चौकी में संचालित निजी अस्पतालों की जांच की उठी मांग, समाधान शिविर में की गई शिकायत

Spread the love

 

अंबागढ़ चौकी में संचालित निजी अस्पतालों की जांच की उठी मांग, समाधान शिविर में की गई शिकायत

 

 

अंबागढ़ चौकी में संचालित हो रहे निजी अस्पतालों की जांच के लिए शिकायत वार्ड  नम्बर 14 में किए गए समाधान शिविर में किया गया। की हम आपको बता के नगर में  नर्सिंग होम एक्ट को ठेंगा दिखाते हुए संचालित किए जा रहे निजी अस्पतालों की जांच का शिकायत आवेदन एस डी एम मोहला से किया गया जिसमें उन्होंने  की गई शिकायत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेशित करने की भी बात कही।ज्ञात हो कि नगर में  संचालित हो रहे निजी अस्पताल जो सुविधाओं के नाम पर एक तरफ लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है वहीं गैर प्रशिक्षित लोग के द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधित टेस्ट और ईसीजी, खून जांच ,icu जैसे सेवाओं के नाम से लोगों से मोटी रकम भी वसूले जा रहे है।हद तो इस बात की हो गई है जिसमें विभाग को जानकारी होने के बाद भी किसी प्रकार से कई कार्यवाही नहीं को जाती है।अब देखना ये है कि समाधान शिविर में क्या इस समस्या का  कोई  समाधान मिलता है या फिर ऐसे रसूखदारों के सांठगांठ में लोगों के जीवन से खिलवाड़ जारी रहेगा।

खबर पर अपडेट पाने के लिए बने रहे हमारे साथ