जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सफलतापूर्वक संपन्न – जनहित के मुद्दों पर लिए गए ठोस निर्णय

Spread the love

            दिनांक 3 मई 2025, दिन शनिवार को जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह की अध्यक्षता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी  भारती चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यगण, स्थायी समितियों के सभापति, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, और प्रशासनिक अमले की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक का प्रमुख एजेंडा रहा “सुशासन तिहार” के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं जनमांगों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा। साथ ही बैठक में स्थायी समितियों के नव-निर्वाचित सभापतियों का परिचय भी प्रस्तुत किया गया, जिससे समिति के कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।

 

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि शासन की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, जिससे जनविश्वास और शासन के बीच की दूरी को कम किया जा सके। सुशासन तिहार, एक जनसहभागिता आधारित अभियान है, जिसके माध्यम से जनता सीधे तौर पर शासन तक अपनी बातें पहुँचा रही है। इन आवेदनों में जल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पंचायत विकास, रोजगार, राशन, पेंशन जैसी आधारभूत आवश्यकताओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए हैं।

           मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर* ने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें, और निराकरण की अद्यतन जानकारी पोर्टल एवं रिकॉर्ड में दर्ज की जाए, जिससे किसी भी स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

*जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “* जनता की सेवा ही हमारा धर्म है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी व्यक्ति को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भटकना न पड़े। हमारी कोशिश है कि योजनाएं सिर्फ कागज़ों में नहीं, बल्कि धरातल पर दिखें और जनता लाभान्वित हो।”

बैठक में अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ, जैसे कि पंचायतों की कार्यप्रणाली में सुधार, बजट उपयोगिता की निगरानी, विभागीय समन्वय, जनप्रतिनिधियों की भूमिका को प्रभावी बनाने के उपाय, और जिला स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा।

 

*इस बैठक की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार रहीं:* 

सुशासन तिहार में प्राप्त कुल आवेदनों की विभागवार समीक्षा

स्थायी समितियों के सभापतियों का परिचय और दायित्व निर्धारण

विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण

आवेदनों के निराकरण की समयसीमा तय करने पर सहमति

जनता से सीधे जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने का निर्णय।

यह बैठक न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टि से, बल्कि जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में भी एक सशक्त उदाहरण रही। जिले में “जनकेन्द्रित शासन प्रणाली” को मजबूत करने की दिशा में यह बैठक एक अहम कदम रही, जहां हर मुद्दे को गंभीरता से लिया गया और समाधान की ठोस कार्ययोजना बनाई गई।

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के साथ खड़ा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक शासन की योजनाएं एवं सेवाएं प्रभावी रूप से पहुँचें