पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने भागवत कथा में लिया भाग – क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की की कामना

मोहला, दिनांक 3 मई 2025* – मोहला में स्थित योगेंद्र शर्मा के निवास स्थल पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में आज विशेष अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कोमल जंघेल एवं जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने पहुंचकर कथा श्रवण किया एवं प्रभु श्रीहरि की भक्ति में लीन होकर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।

इस धार्मिक आयोजन में नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के उपाध्यक्ष श्री पवन गुप्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जैसे ही श्री कोमल जंघेल एवं नम्रता सिंह कथा स्थल पर पहुँचे, आयोजकों द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। कथा व्यास द्वारा भक्ति, धर्म, कर्म और जीवन के उद्देश्य पर आधारित दिव्य प्रवचनों से उपस्थित सभी श्रोता भाव-विभोर हो उठे।

श्रीमद् भागवत कथा, भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का एक अनमोल रत्न है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति योग, ज्ञान योग और धर्म के मर्म का वर्णन है। कथा के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है, जो समाज में शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।
*इस अवसर पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा –*
“भागवत कथा आत्मा को शुद्ध करने वाली और समाज को जोड़ने वाली शक्ति है। ऐसे आयोजनों से केवल धार्मिक ही नहीं, सामाजिक एकता भी सुदृढ़ होती है। मैं क्षेत्र के सभी नागरिकों के लिए समृद्धि, स्वास्थ्य और सद्बुद्धि की कामना करता हूँ।”
*जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा –*
“धार्मिक आयोजनों से मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन प्राप्त होता है। भागवत कथा जैसे आयोजनों से समाज को आध्यात्मिक दिशा मिलती है और हम सभी को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सेवा, प्रेम और त्याग को अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धा भाव से कथा श्रवण किया और अंत में भगवान श्रीकृष्ण के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन स्थल पर भक्ति-संगीत, पूजा-अर्चना, और सत्संग का वातावरण अत्यंत दिव्य और शांतिपूर्ण रहा।
श्री योगेंद्र शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित यह सात दिवसीय कथा क्षेत्र में धार्मिक आस्था एवं सामाजिक समरसता को एक नई ऊँचाई दे रही है। कथा आयोजन में नगरवासियों का सक्रिय सहयोग भी सराहनीय रहा।

More Stories
Vaishno Devi Katra Landslide: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, 3 श्रद्धालुओं की मौत, बंद करनी पड़ी हेलिकॉप्टर-बैटरी कार सर्विस