थाना अंबागढ चौकी पुलिस की अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों पर ताबडतोड़ कार्यवाही
दो अलग-अलग मामलों में, 02 शराब कोचियों को धर दबोचा
दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला 14.760 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 6560/-रू० किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक,जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी वाय. पी. सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पिताम्बर पटेल(रापुसे), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान(रापुसे),के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध धरपकड़ कार्यवाही की कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर आरोपी दीपक जैन पिता स्व० रमेश जैन उम्र 48 साल निवासी ग्राम बांधाबाजार थाना अं०चौकी जिला मोहला मानपुर अं० चौकी के कब्जे से एक सफेद नीला रंग के थैला में रखे 40 पौवा शोले देशी प्लेन शराब एवं आरोपी प्रमोद जैन पिता स्व० रमेश जैन उम्र 51 साल निवासी ग्राम बांधाबाजार थाना अं०चीकी जिला मोहला मानपुर अं० चौकी को के कब्जे से 42 पौवा शोले देशी प्लेन शराव जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
More Stories
औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही पर नाराज हुए अधिकारी
खेल से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ बना सकते है बेहतर करियर –जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने दृष्टि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना