अतिक्रमण का गढ़ बना अंबागढ़ चौकी, एक मात्र यात्री प्रतीक्षालय के आस पास भी अतिक्रमण की हद
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एक मात्र नगरपंचायत अंबागढ़ चौकी में इन दिनों खुले आम चौक चौराहों और बस स्टेंड में अवैध रूप से दुकान संचालित कर शासकीय संस्थानों के आगे और शासकीय जगहों पर अतिक्रमण आम बात हो गई है आपको बता दे को आधिकारिक उदासीनता के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
नालियों पर अवैध रूप से जनरेटर रख स्थाई अतिक्रमण
आपको बता दे कि हालत यहां तक आ गई कि मुख्यमार्ग के नालियों के ऊपर भी बकायदा फ्लोरिंग कर अपने दुकान का सामान तो कही बड़े बड़े मॉल के सामने लगे हुए बैंकों के जनरेटरों का अतिक्रमण साफ दिखाई देता है। आश्चर्य की बात तो यह है कि मुख्य मार्ग से लगे इस अतिक्रमण पर अधिकारियों को मार्ग पर आवाजाही लगातार बनी ही होती है जहां साफ सफाई नहीं होने की वजह से बारिश में नालियों में जाम लग जाता है जिससे रिहायशी इलाकों में पानी भर जाने की स्थिति निर्मित हो जाती है।
यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण
नगर के एक मात्र नगर पंचायत में बने यात्री प्रतीक्षालय के सामने लगे फुटकर दुकानों का अतिक्रमण इस कदर है कि यहां प्रतीक्षालय के अन्दर जाने में भी बाहर से आए यात्रियों को दूरभर हो जाता है।वही लोग दुकानों के अपशिष्ट से गंदगी भी फैल जाती है। बाजूद इसके अधिकारियों को उदासीनता से नगर में ऐसे अतिक्रमण करने वालों को बल देते नजर आ रहा है।
सड़को पर जाली बनाकर रख दिए सामन
अंबागढ़ चौकी में अतिक्रमण का आलम यह है कि रसूखदार दुकानदार अपनी दुकान के सामने बड़ी जाली लगकर अपने सामान के रखरखावक सड़क के ऊपर भी व्यवस्था कर लिया गया है लेकिन अब तक नगर पंचायत के तरफ से किसी भी प्रकार की कार्यवाही इस तरह के अतिक्रमण पर नहीं किया जाना विभागीय कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बरहाल देखना ये है कि कोई कार्यवाही नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के जिम्मेदार अतिक्रमण पर करते है या यूं रसूखदारों का अतिक्रमण चलता रहेगा।
खबर पर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ


More Stories
औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही पर नाराज हुए अधिकारी
खेल से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ बना सकते है बेहतर करियर –जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने दृष्टि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना