Vaishno Devi Katra Landslide: वैष्‍णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्‍लाइड, 3 श्रद्धालुओं की मौत, बंद करनी पड़ी हेलिकॉप्टर-बैटरी कार सर्विस

Spread the love

जम्‍मू-कश्मीर में लैंडस्‍लाइड की वजह से मां वैष्‍णो देवी के दर्शन करने गए 3 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. तीन अन्‍य घायल भी हुए हैं. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, वैष्णो देवी हिमकोटी पर्वत पर पंछी हेलीपैड के पास लैंडस्‍लाइड हुआ है. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के कुछ सेकंड्स के बाद ही लैंडस्‍लाइड हुआ, जिसकी वजह से हैलीकॉप्‍टर सर्विस बंद बंद कर दी दी गई.

लैंडस्‍लाइड की वजह से हिमकोटी मार्ग पर काफी सारा मलबा आ गया है. प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू क‍िया. मौसम खराब होने की वजह से बचाव कार्य में थोड़ी दिक्‍कतें भी आ रही हैं. क्‍योंक‍ि लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले दो दिन वैष्णो देवी में भारी बारिश हुई थी. माना जा रहा है क‍ि इसी की वजह से लैंडस्‍लाइड हुआ. हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. फ‍िलहाल पुराने मार्ग से यात्रा को डायवर्ट क‍िया गया है.